बीएसपी में कार्य के दौरान झुलसे ठेका श्रमिक की इलाज के दौरान मौत

एसएमएस-2 के कास्टर नंबर 6 पर कार्य के दौरान झुलसे थे चार ठेका श्रमिक

बीएसपी में कार्य के दौरान झुलसे ठेका श्रमिक की इलाज के दौरान मौत

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप में 25 अप्रैल को हुए हादसे में झुलसे 4 ठेका श्रमिकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। सभी का उपचार बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा था। तीन अन्य श्रमिकों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को मेल्टिंग शॉप के कन्वर्टर में आग लग गई थी। इसमें 4 ठेका श्रमिक बूरी तरह झुलस गए थे। इलाज के दौरान 9-10 मई की देर रात घायल ठेका श्रमिक रंजीत सिंह (30 वर्ष) की मौत हो गई है। उसकी तीन माह बाद शादी होने वाली थी।
ज्ञात हो कि बीएसपी के कास्टर नंबर - 6 पर काम करने के दौरान यह हादसा हुआ था। स्टील मेल्टिंग शाप-2 के कास्टर नंबर-6 में मारुती कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्य चल रहा था। इसमें कंपनी के ठेका श्रमिक अमित सिंह 80 प्रतिशत, रंजीत सिंह 100 प्रतिशत, राजू टांडी 20 प्रतिशत और रमेश मौर्या 40 प्रतिशत झुलस गए थे।