दो गुटखा व्यापारी नशीली दवा के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
दुर्ग। शहर के दो गुटखा व्यापारी जगदीश शदादी, उम्र 42 साल, पिता - लक्ष्मण दस शादादी, पता - मकान 13/14, प्रियदर्शिनी परिसर वेस्ट स्ट्रीट - 3 नेहरूनगर थाना सुपला भिलाई तथा गुरमुख जुमनानी , उम्र 53 साल, पिता गोपीचंद जुमनानी, पता - मकान न 153 वार्ड 23 न्यू दीपकनगर, थाना मोहननगर दुर्ग को एसीसीयू की टीम ने नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 10 डिब्बा नशीली टेबलेट और 18 हजार 590 रुपए जब्त किया गया है।
मोहन नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास नशीली दवा की बिक्री करने के लिए दो लोग ग्राहक तलाश रहे हें। एसीसीयू टीम के साथ थाने की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर दबिश दी। शाम करीब 5.30 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन के आसपास आरोपी दीपक नगर निवासी गुरुमुख जुमनानी और नेहरू नगर निवासी जगदीश सदाड़ी को गिरफ्तार किया गया। दोनों की तलाशी लेने पर 10 डिब्बा नशीली टेबलेट मिला। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राजनांदगांव और रायपुर से सप्लायर आया था। उसी ने 10 डिब्बा नशीली टेबलेट दिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (क), 27 (ए) के तहत कार्रवाई की गई है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई लेकिन ऊंची पहुंच के कारण हमेशा बच निकलता था। ज्ञात हो कि गुरुमुख जुमनानी के गोडाउन में कुछ दिन पहले ही खाद्य विभाग की टीम ने छापा मार लाखों रुपए की अवैध गुटखा जब्त किए थे।