सीएमएचओ कार्यालय के पास गंदगी से जनस्वास्थ्य खतरे में
दुर्ग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के पीछे भारी गंदगी का आलम है। इससे जन स्वास्थ्य पर खतरे की स्थिति निर्मित हो गई है। इस क्षेत्र में नगर निगम का ट्रेचिंग ग्राउंड है। जहां एकत्र होने वाले कचरे को नियमित रूप से उठाना है लेकिन निगम का स्वास्थ्य विभाग इसमें भारी लापरवाही प्रदर्शित कर रहा है।
जानकारी के अनुसार सीएमएचओ कार्यालय इंदिरा मार्केट के समीप स्थित है। इंदिरा मार्केट शहर का सबसे प्रमुख मार्केट है। इस मार्केट से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना होता है। इस मार्केट में दैनिक जरूरत की सभी सामग्रियां बिक्री के लिए उपलब्ध है। फलस्वरूप दुकानदार सुबह से दुकान खोलकर ग्राहकी का इंतजार करते हैं। नगर निगम द्वारा बाजार से एकत्र होने वाले कचरों के लिए सीएमएचओ ऑफिस के पीछे ट्रेनिंग ग्राउंड बनाया गया है। यहां से कचरों को नियिमत रूप से उठाना है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कचरों को उठाने में भारी लापरवाही बरती जा रही है और कचरे को सही ढंग से नहीं उठाया जा रहा है। रोज इस क्षेत्र में कचरे का संग्रहण बराबर बना रहता है जिससे उठती दुर्गंध से आसपास के व्यवसायी व आम नागरिक बेहद परेशान है।