नशीली टेबलेट बेचते इस युवक को सुपेला पुलिस ने पकड़ा
भिलाई। सुपेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली टेबलेट बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति शास्त्री अस्पताला सुपेला कर्मा भवन के सामने बरगद पेड़ के नीचे युवकों को नशीली दवाईयां बिक्री कर रहा है। सुपेला पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही घटना स्थल पर मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम जितेन्द्र साव पिता स्व. बुंदी साव उम्र 37 साल निवासी कान्ट्रेक्टर कालोनी तिरंगा चैक पापुलर साइकिल स्टोर्स के पास सुपेला का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से 10 पत्ता असप्राजोलम टेबलेट प्रत्येक पत्ता में 10 नग टेबलेट है कुल 100 नग टेबलेट कीमती 240 रूपये एवं बिक्री की गई रकम 100 रूपये कुल 340 रूपये जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक लखेश गंगेश, आरक्षक विकास तिवारी, उपेन्द्र सिंह, अजय देवांगन, संतोष राय का विशेष योगदान रहा।