बीजापुर एनकाउंटर की वांटेड महिला नक्सली गिरफ्तार, एनआईए टीम को मिली बड़ी सफलता

बीजापुर एनकाउंटर की वांटेड महिला नक्सली गिरफ्तार, एनआईए टीम को मिली बड़ी सफलता

बीजापुर। साल 2021 में बीजापुर में हुए नक्सल मुठभेड़ में मुख्य आरोपी और वांटेड महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया। एनआईए और पुलिस टीम ने नक्सलियों के हमले पर जवाबी कारर्वाई कर महिला नक्सली मड़कम उंगी उर्फ कमला को टेकलगुडियम से गिरफ्तार किया है। तत्कालीन मुठभेड़ में 22 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे वहीं 30 से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे।
मामला शुरू में बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन द्वारा जून 2021 में दर्ज किया गया था और बाद में 5 जून, 2021 को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया। रविवार को एनआईए को एक इनपुट प्राप्त हुआ था कि नक्सली गिरोह की वांटेड महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में छिपी हुई है।
जिसके बाद रायपुर में एनआईए टीम को जानकारी दी गयी और आॅपरेशन पर तैनात किया गया। जिसके बाद पुलिस और एनआईए टीम ने गांव के इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। नक्सलियों ने छिपकर हमला शुरू किया जिस पर जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई महिला नक्सली को जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया।