कार्यशिद्धि व दीर्घायु वृद्धि के लिए की गई शिप्रा गणपति हवन
स्कंदाश्रम में स्कंदषष्ठी समारोह का तीसरा दिन
भिलाई। भिलाई नगर स्कंदाश्रम में चल रहे स्कंदषष्ठी समारोह के तीसरे दिन की शुरुआत प्रात: श्री शिप्रा गणपति हवन से हुई जो कार्यशिद्धि दीर्घायु वृद्धि एवं मन की शांति तथा वृद्धि हेतु संपन हुआ। तत्पश्चात समाज में प्रसिद्धि के लिए तनाव रक्तचाप, हृदय एवं त्वचा संबंधी रोगो से मुक्ति, शत्रुओ से मुक्ति, सरकारी नौकरी मे सफलता, अपना घर भूमि प्राप्त करने दीर्घयु शांति और सुरक्षा प्राप्त करने के लिए बुरी नजर दोष और पाप को दूर करने के लिए संपन हुआ।
दोपहर 1 बजे वदूगराजा, कन्या सुहासनी दंपति पूजा वसुधारा हवन एवं महापूर्णाहुति दीप आराधना के पश्चयात सभी भक्तजनो ने प्रसाद ग्रहण किया। संध्याकाल में 7 बजे पीटी उल्लास के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
यह आयोजन ब्रम्हश्री राघवन शास्त्रीगल के साथ पधारे तमिलनाडू के सुप्रसिद्ध वेदाचार्य आर अरविंद, जी तिरुमलाई वेंकटेश, जी संकरनारायनन, के मानिकंदन, हरिहरन श्रीधरण, एसी राघवन, वेंकटा सुबरमानी, डी अखिल, एस हरीकृशन, आर मुरलीथरन, ए रघुनंदन, एन गोकुलकृषणन एवं गुरुनाथ स्वामी के द्वारा सम्पूर्ण हवनों को सम्पन्न किया गया।
*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*