श्री जलाराम बापा की 224 वीं जयंती महोत्सव कल, खुर्सीपार में होगा भव्य आयोजन
भिलाई। श्री जलाराम सेवा समिति बापू नगर जोन-2 खुर्सीपार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जलाराम मंदिर में संत शिरोमणि श्री जलाराम बापा की 224 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
अध्यक्ष अनिल भाई पटेल तथा कोषाध्यक्ष मोहन भाई पटेल ने बताया कि 22 वर्ष पूर्व बापू नगर में निर्मित भव्य मंदिर में संत जलराम के भक्तों ने आपसी सहयोग से श्री जलाराम बापा तथा श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की तथा दो वर्ष पूर्ण शिवलिंग एवं दुर्गा मां की भी प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस मंदिर में प्रति वर्ष श्री जलाराम जयंती के पावर अवसर पर पूजा अर्चना, महायज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसमें शामिल होने संपूर्ण छ.ग. प्रांत से दर्शनार्थी हजारों की संख्या में खुर्सीपार आते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस वर्ष शनिवार 18 नवंबर को दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा जलाराम मंदिर से प्रांरभ होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण में पहुंची। शाम 7 बजे प्रसादी का आयोजन किया गया। 19 नवंबर सुबह 10 बजे से पूजा अर्चना, हवन, दोपहर 12 बजे से भंडारा एवं संध्या तक कीर्तन तथा रात्रि 8.30 बजे से रास गरबा का आयोजन किया जाएगा।