सेल-विजन के प्रारूप के निर्माण लिए प्रश्नावली का विमोचन

सेल-विजन के प्रारूप के निर्माण लिए प्रश्नावली का विमोचन

भिलाई। स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के विजन के पुन: प्रारूप के निर्माण के लिए निदेशक प्रभारी सभागार, भिलाई इस्पात संयंत्र में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि एक नया विजन स्टेटमेंट हमारी आकांक्षा है। मैं सभी कर्मचारियों और हितधारकों से इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा, 'हमारे लिए प्रत्येक की राय महत्वपूर्ण है, जिससे हम अपने विजन स्टेटमेंट को सामूहिक रूप से अपना सकें।Ó हमें अपना दृष्टिकोण इस प्रकार स्पष्ट करना चाहिए कि हम स्थिरता की दिशा में काम करें। अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा विधिवत इस प्रश्नावली का विमोचन किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इस पहल की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए इसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आह्वान किया कि वो इस प्रश्नावली को भरने के लिए सभी कार्मिकों को प्रेरित करें।
इसके अलावा कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुब्रत मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. एके पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी रविन्द्रनाथ एम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
दृष्टिपथ (विजन स्टेटमेंट) किसी संगठन के दीर्घकालिक लक्ष्यों की घोषणा है, जिसमें बताया जाता है कि वह संगठन क्या बनना चाहता है। यह किसी कंपनी के प्रयास करने के लिए एक लक्ष्य के रूप में कार्य करता है। सेल अपने दृष्टिपथ को तैयार करने की प्रक्रिया में हैं और इसमें सभी कार्मिकों को इस यात्रा में एक महत्वपूर्ण हितधारक माना गया है।
कार्मिकों के विचार और सुझाव प्राप्त करने के लिए एक द्विभाषी सर्वेक्षण प्रश्नावली एएससीआई हैदराबाद द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसे ऑनलाइन भरा जा सकता है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) और नोडल अधिकारी, भिलाई इस्पात संयंत्र श्री अमूल्य प्रियदर्शी द्वारा इस अभिनव पहल के बारे में एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालक निदेशकों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये और इस पहल की सफलता में अपने सक्रिय योगदान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुश्री निशा सोनी ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुश्री अपर्णा चंद्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि इस ऑनलाइन प्रश्नावली का लिंक/क्यूआर कोड संयंत्र के होम पेज पर उपलब्ध होगा।

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*  

https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV

www.azadhindtimes.com