आज से दुर्ग जिले की इन मार्गों से दल्लीराजहरा से आयरन परिवहन करने वाले भारी माल वाहकों का आवागमन प्रतिबंधित

उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) एवं परिवहन विभाग आयरन परिवहन करने वाले भारी माल वाहक मालिकों की ली बैठक

आज से दुर्ग जिले की इन मार्गों से दल्लीराजहरा से आयरन परिवहन करने वाले भारी माल वाहकों का आवागमन प्रतिबंधित

भिलाई। जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा अण्डा, फुण्डा, उतई ग्रामीण क्षेत्र मार्ग पर दल्लीराजहरा से आयरन परिवहन करने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित  किया गया था जिसके परिपालन में आज दिनांक को उप पुलिस अधीक्षक  (यातायात) सतीष ठाकुर एवं परिवहन विभाग के निरीक्षक विष्णु ठाकुर द्वारा दल्लीराजहरा परिवहन संघ के वाहन मालिको की मीटिंग यातायात मुख्यालय नेहरू नगर में ली गई मीटिंग के दौरान उप पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा वाहन मालिको को उक्त ग्रामीण मार्ग अण्डा से उतई, फुण्डा, सेलूद, मोतीपुर में ग्रामीण क्षेत्र होने के दौरान किसी गंभीर सडक दुर्घटना की आशंका को देखते हुए और उसे रोकने के लिए इन मार्गो पर परिवहन न करने की समझाईस दी गई जिस पर जन सुरक्षा को देखते हुए वाहन मालिको के द्वारा उक्त मार्ग में परिवहन नहीं करने का सहमति प्रदान की गई है। 
यातायात उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा वाहन मालिको को अपने अपने वाहन चालको को शराब पीकर वाहन चलाने भीड भाड एवं स्कूल क्षेत्र के पास वाहन धीरे चलाने, तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाने, हेल्पर को वाहन न चलाने हेतु समझाईस देने कहा गया साथ ही उक्त मार्ग पर आयरन लोड वाली वाहन पाये जाने पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। आज के इस मीटिंग में परिवहन निरीक्षक विष्णु ठाकुर, यातायात प्रभारी सिविक सेन्टर निरीक्षक कुंज बिहारी नागे, यातायात प्रभारी दुर्ग निरीक्षक यशकरण ध्रुव एवं दल्लीराजहरा परिवहन के संघ के विक्रमजीत सिह, इंद्रजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, गुरमेल सिंह रंधावा, कुलदीप सिंह, संदीप साहा उपस्थित थे।
000000000000