सौरभ दत्ता बने प्रदेश सचिव, आसान नहीं था 22 वर्षों का सफर, जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बावजूद निरंतरण करते रहे जमीनी स्तर पर कार्य

इस नियुक्ति से समाज, संगठन व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

सौरभ दत्ता बने प्रदेश सचिव, आसान नहीं था 22 वर्षों का सफर, जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बावजूद निरंतरण करते रहे जमीनी स्तर पर कार्य

भिलाई। पूर्व पार्षद व कांग्रेस पार्टी के जुझारु कार्यकर्ता सौरभ दत्ता को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है। इस नियुक्ति से समाज, संगठन व कांगे्रसजनों में हर्ष का माहौल है। 
ज्ञात हो कि पिछले 22 वर्षों से सौरभ दत्ता ने कांग्रेस पार्टी में रहने हुए जमीनी स्तर पर कई  उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सौरभ दत्ता नगर निगम भिलाई में पार्षद रहते हुए आम जनमानस के समस्याओं का निराकरण करते हुए अपनी एक अगल पहचान स्थापित किया है। पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में पिछले 22 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे है। 22 वर्षों का यह सफर भी आसान नहीं था। जीवन में कई उतार चढ़ाव आने के बाद भी वे निरंतर कांगे्रस पार्टी व आम जनमानस के लिए जमीनी स्तर पर निरंतर कार्य कारते रहे। छात्र राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे एवं 7-8 सालों तक भिलाई में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर रहे। वर्तमान में राजीव युवा मितान क्लब की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनका द्वारा लगातार जनमानस के साथ संपर्क में रहने से लोगों का मिलना जुलना हमेशा बना रहता है। मिलनसार व्यक्तित्व के कारण उनका एक अलग ही छबि लोगों के दिल में बना हुआ है। ब्लड डोनेशन कैम्प, स्वास्थ्य शिविर जैसे कई आयोजन उनके द्वारा आम जनमानस के लिए किया जाता रहा है। गत दिनों मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर सौरभ दत्ता द्वारा श्रमिक बस्ती के बच्चों को कापी-पुस्तक वितरण किया गया। इस प्रकार आप समझ सकते हैं कि किस प्रकार सौरभ दत्ता आम जनमानस  के हित में कुछ न कुछ आयोजन करते रहते हैं। इसी कारण वे अपने बंगाली समाज में काफी प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक है। राजीव युवा मितान क्लब की जिम्मेदारी मिलने पर उनमें और ऊर्जा का संचालन हुआ। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से वे लगातार युवाओं के लिए कार्य कर रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब के भिलाई में सफल होने में सौरभ दत्ता का अहम योग रहा है। 
एक साधारण जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को प्रदेश संगठन में जगह देने पर सौरभ दत्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश, अध्यक्ष दीपक बैज एवं भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें दी गई जिम्मेदारियों को पूरे निष्ठा एवं लग्न के साथ पूरा करते हुए आम जनमानस के लिए निरंतरण कार्य करते रहेंगे।