इस जिले में आई फ्लू का कहर, एक की स्कूल के 17 स्कूली विद्यार्थी प्रभाावित, आंकड़ा 300 के पास
जिले में आई फ्लू के आंकड़े 300 पार
बालोद । बालोद जिले में आई फ्लू का कहर तेजी से फैल रहा है। पूरे जिले में अब तक 300 से ज्यादा लोग इस आई फ्लू से प्रभावित होने की खबर सामने आ रही है । वही पिछले दो दिनों में आई फ्लू के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखा गया है। इस आई फ्लू के चपेट में बड़े उम्र के लोगो के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं लगातार प्रभावित हो रहे है । डौंडी के एकलव्य आवासीय परिसर में 17 छात्रों के आई फ्लू से प्रभावित होने के बाद डौंडी लोहारा ब्लाक के भरनाभाट में करीब 30 लोगो को आई फ्लू के मामले सामने आया है।
नेत्र विभाग के नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बालोद जिले में 14 जुलाई से अब तक करीब 350 मामले सामने आ चुके है इसे आई कंजक्टिवाइटिस तथा सामान्य भाषा मे आंख आना कहते है । डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मौसम में बदलाव के बाद कभी कभी ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है और यह वायरल अमूमन दो दिनों में ठीक भी हो रहा है। वही डॉक्टर ने अपील करते हुए बताये कि जिस तरह यह आई फ्लू वायरल फैल रहा है लोगो को इस मौसम में अपने आंखों का थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस तरह के लक्षण वालो को डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवा का सेवन, लगातार आंखों में पानी के छींटे मारते रहना, आंखों को साफ कपड़े से पोंछना, चश्मा पहनकर रहना, साफ सफाई का ख्याल रखना और सबसे जरूरी संक्रमित व्यक्ति को 2 से 3 दिन तक स्वस्थ लोगों से अलग रहना है।