पावर हाउस ओव्हर ब्रिज के पास चाकू की नोक पर महिला को लूटने वाले 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। महिला से लूट करने वाले 2 नाबालिग सहित चार आरोपियों को भट्टी थाना पुलिस ने पकडऩे में सफलता पाई है। आरोपियों ने महिला के बैंग में रखे नगदी रकम एवं मोबाईल को लूटा था। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन केटीएम बाइक एवं बिना नंबर स्प्लेन्डर, लोहा का खुखरीनुमा चाकू, लोहे का कटर, लूटी गयी नगदी रकम एवं मोबाईल बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 398 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित मालवी पिता राजू मालवी उम्र 22 वर्ष पता महामाया पारा, खदान क्षेत्र, साहू किराना स्टोर्स के पास, वार्ड -4 कुम्हारी, अजय यादव उर्फ अज्जू पिता मंगलू यादव उम्र 22 वर्ष पता राजू किराना स्टोर्स पास पुराना बाजार चौक, थाना डीडी नगर जिला रायपुर तथा 2 अपचारी बालक शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमती प्रमिला गौर पति रामप्रवेश गौर उम्र 47 वर्ष पता क्वाटर नंबर 17ए, क्रास स्ट्रीट 01, सेक्टर-1 भिलाई ने 16 अगस्त को भट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह प्रतिदिन की तरह 16 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे केम्प 02 मस्जिद के पास छावनी में स्थित अपनी किराना की दुकान की बंद कर अपने छोटे लड़के प्रतीक गौर के साथ वाहन स्कूटी क्रमांक सीजी 07 बीएल 4830 को चलाते सेक्टर-1 भिलाई अपने घर आ रही थी। रात्रि करीबन 10:30 बजे सेक्टर 01 ओव्हर ब्रिज के पास पहुँचकर अपने वाहन के साथ मुड़ रही थी कि वहां पर पहले से 2 मोटर सायकल केटीएम क्रमांक सीजी 04 एनएच 8795 एवं बिना नंबर की स्पलेन्डर में खड़े 4 लड़कों द्वारा अपने केटीएम बाइक को प्रार्थिया के वाहन के सामने खड़ी कर चाकू एवं कटर दिखाकर बलपूर्वक डराधमकाकर स्कूटी में रखे बैग को छीनकर भाग गये। बैंग में 01 मोबाईल, आधार कार्ड, यूको बैंक का एटीएम कार्ड, नगदी रकम 17,000 रूपये था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली की 2 मोटर सायकल में 4 व्यक्ति पावर हाउस रेल्वे स्टेशन सेक्टर 01 भिलाई के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे है। जिनके पास एक केटीएम मोटर सायकल तथा बिना नंबर का स्पलेन्डर रखे हैं। तत्काल पेट्रोलिंग स्टाफ के पावर हाउस रेल्वे स्टेशन वाहन पार्किंग रवाना होकर घेराबंदी कर संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। इस कार्रवाई में निरीक्षक विपिन रंगारी, उनि बी. आर. मरकाम, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम साहू, आरक्षक विश्वजीत सिंह, हिरेश साहू कौशल सिन्हा, जी. जगमोहन, मनीष टन्डे की उल्लेखनीय भूमिका रही।