ललित कला अकादमी के टाक शो में शामिल होंगे लोकप्रिय चित्रकार ध्रुव तिवारी

ललित कला अकादमी के टाक शो में शामिल होंगे लोकप्रिय चित्रकार ध्रुव तिवारी

भिलाई। ललित कला अकादमी के रीजनल सेन्टर खोले जाने को लेकर होने वाले टाक शो में इस रविवार 19 नवंबर के पहुंना होंगे लोकप्रिय चित्रकार डॉ. ध्रुव तिवारी। सिविक सेंटर कृष्ण अर्जुन रथ परिसर में इस दौरान संध्या 6 से 7 बजे तक उनके पेन्टिंग की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की जाएगी। भिलाई इस्पात संयंत्र और ललित कला अकादमी नई दिल्ली को धन्यवाद देने के लिए शुरू किये गये इस शो को भिलाई की जनता का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। जिसमें भिलाई मे ललित कला अकादमी के रीजनल सेन्टर खोले जाने हेतु छत्तीसगढ़ के समस्त कलाकारो के साथ ही देश विदेश मे फैले कलाकार भी उत्साहित हैं। डॉ ध्रुव तिवारी केन्द्रीय विद्यालय रायपुर में ड्राइंग टीचर हैं। वे अपने पेन्टिंग में प्रकृति चित्रण के लिए जाने जाते हैं। उनके चित्रों में गांव के पगडंडी,पेड़, पालतू जानवर सहज ही मिल जाते हैं। उन्होंने बस्तर के आदिवासियों के बीच जाकर काम किया है और उनकी लोक कला का रूपप्रद कला के संदर्भ में शोध किया है। उन्होंने आदिवासियों के मृतक स्तंभों पर भी शोध किया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन तथा एनसीईआरटी ने उनको राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षक बनाया है। जिसमें वे देश भर के शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हैं। वे मुंबई मैसूर, ग्वालियर, भिलाई, खैरागढ, रायपुर के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक सोलो शोज़, कई गैलरी तथा एयरपोर्ट व मॉल पर सोलो शोज़ कर चुके हैं। अनुराग्यम् कला, कला फिल्म तथा मॉडलिंग के क्षेत्र मे भी काम कर चुके हैं। उनके टाक शो को लेकर खैरागढ़ के कलाकारो में जबर्दस्त उत्साह है।

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*  

https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV

www.azadhindtimes.com