ट्रक में सो रहे ड्राइवर से लूटपाट, नंदिनी पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्रक में सो रहे ड्राइवर से लूटपाट, नंदिनी पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई के ग्राम हिंगनाडीह में गाड़ी खराब होने पर उसमें सो रहे एक ड्राइवर से बदमाशों ने लूटपाट की है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और कुछ घंटों में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र का है.

नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि प्रार्थी घनश्याम साहू उम्र 33 साल निवासी कंडरा पारा वार्ड -7, बस स्टैण्ड धमधा ने शिकायत दर्ज कराया था कि  5 अक्टूबर को उनके वाहन मालिक हर्ष पारख के वाहन मेटाडोर क्रमांक सीजी 07 सीए 3740 को डायवर गोपाल नागरे निवासी सहसपुर देवकर का डायवरी करते हुए रायपूर माल भरने के लिए ले जा रहा था। रास्ते में ग्राम हिगनाडीह तालाब के पास मेन रोड में उसका वाहन अचानक खराब होने से रात्रि समय करीबन 11 बजे वाहन मालिक दूसरा गाड़ी लेकर प्रार्थी को हिगनाडीह भेजा। प्रार्थी का तबीयर खराब होने के कारण हिगनाडीह में रूककर खराब वाहन में सो गया। प्रार्थी द्वारा लाये गये वाहन को गोपाल नागरे रायपूर लेकर चला गया। प्रार्थी हिगनाडीह में खडी खराब वाहन में सोया था कि रात्रि करीब 2.45 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति एक काला रंग के क्वीड कार में आये और उठाकर बोलने लगे की हमारे कार में पेट्रोल खत्म हो गया है। तुम हम लोगों को पेट्रोल दो नहीं तो पैसा दो और धमकाने लगे। इस पर प्रार्थी ने बोला कि मेरे कंपनी का दूसरा गाडी रायपूर से आ रहा है जो पहुंचने वाला है। अभी मेरे पास कुछ नहीं है। डरकर मौका पाकर प्रार्थी वहां से भागा तो तीनों ने दौडाकर उसे दबोच लिये और उठाकर सडक के किनारे ले गये। प्रार्थी के गले को एक लड़का गमछा से तथा एक लडका ने मुह को हाथ से दबाने लगा। तीसरे लड़का ने बटनदार थर्माकोल कटर को प्रार्थी के गले में टिकाकर मेरे जेब में रखे मोबाईल एवं नगदी रकम 150 रूपये को छीन लिये और मौके से अपनी कार लेकर भाग गये। उसी समय मुरमुंदा रोड तरफ से एक ट्रक आया जिसे हाथ देकर रूकवाया और घटना की बात ट्रक चालक को बताया। तब ट्रक चालक अपने मोबाईल से डायल 112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी।