केंद्रीय विद्यालय CISF भिलाई में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विद्यार्थियों और टीचर्स ने किए श्रमदान

केंद्रीय विद्यालय CISF भिलाई में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विद्यार्थियों और टीचर्स ने किए श्रमदान

भिलाई। केंद्रीय विद्यालय सी. आई. एस. एफ. भिलाई में 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चो एवं शिक्षकों के द्वारा 1 घंटे श्रम दान किया गया. सर्वप्रथम प्राचार्य श्रीमती भुबनेश्वरी द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी. श्रमदान के अंतर्गत सी आई एस एफ हॉस्पिटल परिसर, मंदिर एवं आवासीय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. श्रमदान अभियान में विद्यालय के कक्षा पहली से बारहवी के बच्चो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. स्वच्छता श्रमदान में मुख्य अतिथि डॉ. इकबाल जफ़र सीनियर कमांडेंट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी. आई. एस. एफ. हॉस्पिटल, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती भुबनेश्वरी, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रुना चौधरी, श्रीमती गीतू श्रीमती झरना रानी, श्री ए. बी. सिंह, आर के त्रिपाठी, सोमा सील, डॉ. पंकज शुक्ला, डी. ए. गिरिया, रोशनी चंद्राकर, सुषमा नायक, शैलेश बेंजामिन, रीना साहू, पूनम टोप्पो, सुमन मीना एवं अन्य शिक्षक और कर्मचारियों ने भाग लिया.