मात्र 15 दिनों में 50 हजार के लगभग सुझाव मिलना बताता है कि आज जनता भाजपा से बड़ी उम्मीद लगा रखी है : शिवरतन शर्मा
भाजपा प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया : प्रदेशभर में घोषणा पत्र के लिए सुझाव संग्रह करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक व अमर अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेशभर में घोषणा पत्र के लिए सुझाव संग्रह करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और अब तक लगभग 50 हजार सुझाव पार्टी को प्राप्त हुए हैं। दुर्ग संभाग के लिए सुझाव संकलन के लिए अभियान की शुरुआत करने दुर्ग पहुँचे शिवरतन शर्मा ने कहा कि घोषणा पत्र सुझाव संग्रह अभियान को प्रदेश के मतदाता भाइयों-बहनों ने प्रदेशभर में आशातीत सहयोग प्रदान कर छत्तीसगढ़ को समृद्ध और विकसित प्रदेश के रूप में गढ़ने का विजन प्रस्तुत किया है।
भाजपा घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सह संयोजक, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने शुक्रवार को को जिला दुर्ग भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि घोषणा पत्र के लिए सुझाव संग्रह करने का यह अभियान 3 अगस्त से शुरू हुआ है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि पार्टी के बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी 35 जिला संगठन इकाइयों के पदाधिकारियों को सुझाव पेटिकाएँ सौंपी गई हैं। इन सुझाव पेटिकाओं के साथ कार्यकर्ता विधानसभा स्तर तक गाँव-गाँव, घर-घर जाकर सुझाव एकत्रित कर रहे हैं। व्यक्तिगत भेंट कर सुझाव लेने के अलावा पार्टी मोबाइल नंबर 9584656500 पर व्हाट्सएप पर और ई-मेल आईडी [email protected] से भी सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं। शिवरतन शर्मा ने कहा कि सभी माध्यमों से मात्र 15 दिनों में अब तक लगभग 50 हजार के आसपास सुझाव प्राप्त हुए हैं। मात्र 15 दिनों में 50 हजार के लगभग सुझाव मिलना बताता है कि आज जनता भाजपा से बड़ी उम्मीद लगा रखी है।
आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, मधुसूदन यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं घोषणा पत्र समिति जिला संयोजिका रमशिला साहू, दयालदास बंजारे, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा महामंत्री ललित चंद्राकर सुरेंद्र कौशिक घोषणा पत्र समिति जिला सदस्य पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, डाॅ राहुल गुलाटी, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड उपस्थित थे।