भिलाई में गदर पिक्चर का डायलॉग मारने पर सिख युवक की हत्या, छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने किया कल बंद का आह्वान, पूर्व कैबिनेट मंत्री बैठे धरने पर
पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग
भिलाई। भिलाई अंतर्गत खुर्सीपार आईटीआई ग्राउण्ड में मलकीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय शनिवार को खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गये हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार अपनी मागों को लेकर संतुष्ट नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा। दूसरी तरफ सिक्ख युवक की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने भी बंद का आह्वान करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले के 5 आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त में हैं। सूत्रों ने बताया कि गदर पिक्चर का डायलॉग मारने पर युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक का भाई प्रार्थी विक्रम सिंह पिता कुलवंत सिंह उम्र 36 साल निवासी पूजा बिल्डिंग मटेरियर जोन 02 खुर्सीपार के रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 294, 506, 323,147, 149, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l
मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि भिलाई में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जहां पहले एक पीसीआर वाहन घूमने पर लोग डर के भाग जाते थे वहां आज रोजाना शाम खुले मैदान में मयखाने सज रहे हैं, भिलाई का कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जब तक संतुष्ट नहीं होगा तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे। मामले में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही सभी आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के इस धरने को छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने भी समर्थन देते हुए पूरे प्रदेश में कल छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, साथ भाजपा ने इस बंद को अपना समर्थन दे दिया है। धरना में पूर्व सभापति श्यामसुंदर राव, पार्षद पियुष मिश्रा सहित भाजपा और सिक्ख समाज के सैकड़ों लोग मौजूद हैं।
ज्ञात हो कि शुक्रवार रात गौतम नगर निवासी मलकीत सिंह उम्र 35 वर्ष अपने दोस्तों के साथ खुर्सीपार स्थित आईटीआई मैदान में बैठा हुआ था। इस दौरान गदर पिक्चर के एक डायलॉग को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष हो गई और मलकीत सिंह को बुरी तरह घायल कर दिया गया। 5 से 6 युवकों ने उसकी पिटाई की, फिर चाकू से वार कर दिया।सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मलकीत को खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें तरुण निषाद, शुभम् लहरे उर्फ बल्लू, तसव्वुर, फ़ैजल खान शामिल है।
घटना के के विरोध में सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव और दूसरे थानों के बल भी वहां पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन इससे पहले आरोपी युवक भाग निकले। हालांकि पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपीगण
01) तरुण निषाद पिता तिहारू निषाद उम्र 22 साल खुर्सीपार
02) तसब्बूर खान पिता मोहम्मद अमान खान उम्र 20 साल खुर्सीपार
03) शुभम लहरे पिता शीतल लहरे उम्र 21 साल पता छावनी
04) फ़ैसल क़ुरैशी पिता आबिद क़ुरैशी उम्र 23 साल खुर्सीपार
05) नाबालिक बालक