दुर्ग पुलिस ने 108 गुंडे-बदमाशों को किया गिरफ्तार
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा लंबे समय से फरार वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु कॉबिंग गश्त अभियान चलाकर कुल 108 वारंट की तामिल कराई गई।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में लेकर फरार वारंटीओं को गिरफ्तार करने निर्देश दिए गए थे। संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग, अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग के मार्गदर्शन में कांबिंग गश्त कराया गया था, जिसके बाद जिला दुर्ग के समस्त थाना एवम चौकी प्रभारी के द्वारा चलाए गए अभियान में कुल 108 वारंटो की तामिल कराई गई। दुर्ग पुलिस के द्वारा आरोपियों के वारंटों की तामील कराने कांबिंग गश्त की। इस गश्त के दौरान राजपत्रित अधिकारी , थाना प्रभारी पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। कांबिंग गश्त में लंबे समय से फरार वारंटीयो को पकड़ने में सफलता मिली। थानों में वारंट के लंबित मामले बढ़ने, आरोपित के फरार होने व वारंट तामीली नहीं होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामीली होने से पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा फरार वारंटियो की गिरफ्तारी के लिए कॉबिंग गश्त चलाने हेतु दिए निर्देश के बाद में वारंटियों की गिरफ़्तारी का अभियान चल रहा है l इन अभियानों से विगत दो माह में 1000 से अधिक वारंटियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।