तिहाड़ जेल में छापेमारी, जमीन में दबे हुए मोबाइल फोन और चाकू बरामद
नई दिल्ली. दिल्ली के अति सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ और मंडोली जेल में पिछले दिनों तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें जमीन में दबे हुए मोबाइल फोन और चाकू बरामद हुए हैं. तिहाड़ जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों को तीन स्मार्टफोन और दो कीपैड वाले फोन मिले हैं. तिहाड़ जेल के अतिरिक्त राष्ट्रीय राजधानी के मंडोली जेल में भी तलाशी अभियान चलाया गया, जहां से मोबाइल और दम भरने के लिए बनाई गई हैंडमेड सिगरेट बरामद की गई.
तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक 25 जुलाई को जेल में एक खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट्रल जेल नंबर 3 (तिहाड़) में तलाशी ली गई. गहन तलाशी अभियान के दौरान खुफिया सूचनाओं के आधार पर कई स्थानों पर जमीन में लगभग 2 से 3 फीट खुदाई करने के बाद मोबाइल फोन और दूसरी प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी की गई. इसमें तीन स्मार्ट मोबाइल फोन, दो कीपैड मोबाइल फोन, दो डेटा केबल, एक एडॉप्टर, एक चाकू और एक सुआ शामिल है.
इसके अलावा 26 जुलाई को सेंट्रल जेल नंबर 11 (मंडोली) में एक और तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 3 सिम के साथ 3 कचौड़ा मोबाइल और दम के लिए हाथ से बने सिगरेट जैसे अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए. मामले को आगे की जांच और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.