बिहार में जहरीली शराब से अबतक 39 की मौत, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, छापेमारी में 30 लोग हिरासत में
छपरा (एजेंसी)। बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से गुरुवार सुबह 6 और लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 39 हो गई है। इन सभी की मौत मंगलवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई है। विभिन्न अस्पतालों में अभी 15 से 20 लोग और भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, छपरा शराबकांड की गाज अब पुलिसकर्मियों पर गिरने लगी है। मशरक के थानेदार और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी इलाके में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। मढौरा डीएसपी पर भी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। पुलिस की ओर से जिले के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। अवैध शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार सुबह इसुआपुर और मढौरा में दो-दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बीते दो दिनों के भीतर छपरा में जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। अस्पतालों में भर्ती पीड़ितों में से कुछ की हालत गंभीर है। जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोग इसुआपुर, अमनौर और मढौरा के रहने वाले थे।