जाली नोट छापने के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 45 हजार नकली नोट बरामद

जाली नोट छापने के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी,  45 हजार नकली नोट बरामद

छपरा. सारण के नगर थाना क्षेत्र स्थित गांधी चौक के पास नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, यह कार्रवाई सारण पुलिस नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की पुलिस ने किया है. मध्य प्रदेश के देवास जिला के रतलाम थाना की पुलिस ने प्राप्त इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास नकली नोट बनाने वाली मशीन सहित 500 रूपए के 45 हजार नकली नोट बरामद दिया है.

हालांकि इस कार्रवाई में नगर थाना की पुलिस ने सहयोग किया था लेकिन सबसे बड़ा सवाल है की सारण पुलिस की नाक के नीचे शहर में यह धंधा चल रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी . गिरफ्तार युवक की पहचान रावल टोला निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि रतलाम पुलिस को पकड़े गए एक गैंग के सदस्य से सुराग मिला था. इसके बाद रतलाम थाने की पुलिस ने सारण पुलिस से संपर्क किया. रतलाम में गिरफ्तार सचिन कुमार की निशानदेही पर छपरा में छापेमारी का प्लान तैयार हुआ. इसके बाद रतलाम पुलिस छपरा पहंची. वहीं सारण एसपी के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस के सहयोग से रावल टोला निवासी अरविंद कुमार को नकली नोट, इंक और वाटर मार्क के साथ गिरफ्तार किया है. अरविंद की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई है.

सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर नगर थाना की पुलिस की मदद से शहर के गांधी चौक के पास रावल टोला टोला की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान ही अरविंद कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. अरविंद कुमार किराए के मकान में अपना नोट छापने का धंधा चला रहा था और यहीं से वह जाली नोट की सप्लाई भी करता था. सारण पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.