कोरोना के खिलाफ सरकार की बड़ी तैयारी, आज से लगेगी नेजल वैक्सीन

कोरोना के खिलाफ सरकार की बड़ी तैयारी, आज से लगेगी नेजल वैक्सीन

नई दिल्ली (एजेंसी)। चीन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट बीएफ.7 के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे ने चिंताओं में इजाफा कर दिया है।
इस बीच भारत सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए नेजल वैक्सीन को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि इसका उपयोग बूस्टर डोज के रूप में किया जाएगा और यह पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। इसे आज से   कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में हर दिन करीब 10 लाख नए केस मिल रहे हैं और 5,000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। यही नहीं कहा तो यहां तक जा रहा है कि अप्रैल में नए केसों की संख्या हर दिन 4.7 लाख तक पहुंच सकती है। इस बीच कोरोना के मामलों ने भारत में भी टेंशन बढ़ा दी है। बुधवार को हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने मीटिंग की थी और फिर कल पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय मीटिंग की थी। यही नहीं लगातार तीसरे दिन आज फिर मीटिंग है। यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बुलाई है।