छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के 8283 विजेता खिलाड़ियों को वितरित की गई पुरस्कार राशि

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के 8283 विजेता खिलाड़ियों को वितरित की गई पुरस्कार राशि

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के 8283 विजेता खिलाड़ियों को वितरित की गई पुरस्कार राशि

दुर्ग 14 जून 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 में 14 खेलों के आयोजन में 0-18, 18-40, 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष विजेता प्रतिभागियों को विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कार राशि प्रदान किया गया । कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार संबंधित कुल 8283 विजेता खिलाड़ियों को 8624500 (छियासी लाख चौबीस हजार पांच सौ रूपए मात्र) की पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री विलियम लकड़ा ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर नगर पालिक निगम रिसाली, नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा, नगर पालिका निगम दुर्ग, नगर पालिका निगम भिलाई, जनपद पंचायत दुर्ग, जनपद पंचायत पाटन एवं जनपद पंचायत धमधा सहित प्रत्येक नगरीय निकाय के 1044 विजेता खिलाड़ी एवं प्रत्येक विकासखण्ड के 1044 विजेता खिलाड़ी शामिल है। इसी प्रकार जिला स्तर पर 348 विजेता खिलाड़ी तथा संभाग स्तर पर जिला राजनांदगांव के 146, खैरागढ़ के 80, मोहला मानपुर के 90, बालोद के 254, बेमेतरा के 105, कबीरधाम के 97 एवं दुर्ग के 247 विजेता खिलाड़ी शामिल है। राज्य स्तर पर दुर्ग जिले के 86 विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया है।