दुर्ग जिले की स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 की मॉक ड्रील

दुर्ग जिले की स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 की मॉक ड्रील

 दुर्ग। केन्द्र एवं राज्य शासन के आदेशानुसार सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 की भयावह को देखते हुये इसके बचाव उपचार उपकरण की रख-रखाव, बिस्तरों की स्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांटों की बुकिंग स्थिति, वाहनों में कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं, डॉक्टरों, विशेषज्ञों, अधिकारियों व कर्मचारियों की सजगता एवं जागरूकता की मापदंड को परखने के लिए 10 अप्रैल को मॉक ड्रील का आयोजन जिला चिकित्सालय दुर्ग लाल बहादुर शासकीय चिकित्सालय सुपेला (भिलाई), एवं जम्बो कोविड सेंटर सेक्टर-1 भिलाई में 44 में से 30 बेड ऑक्सीजन युक्त आईसीयू एवं 5 वेन्टीलेटर युक्त संस्था है जिसमें मॉकड्रील किया गया। दुर्ग जिला के अन्य सभी स्वास्थ्य संस्थाओं जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-धमधा, पाटन, झीट एवं कुम्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत सभी प्रभारियों द्वारा मॉक ड्रील कराया गया। उपरोक्त सभी संस्थाओं में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मॉकड्रील का कार्य कर यह सुनिश्चित किया गया कि आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जाये। इसकी सम्पूर्ण पूर्णावृत्ति डॉक्टरों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। इस कार्य में सभी एम्बूलेंस के ड्राइवर एवं उसमें सेवा देने वाले सभी कर्मचारियों को भी मॉक ड्रील के माध्यम से पी.पी. कीट पहन कर सम्पूर्ण विधियों के बारे में बताया गया। साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को भी विशेष रूप से संस्थाओं के अपशिष्ट प्रबंधन किए जाने की जानकारी मॉक ड्रील के माध्यम से दिया गया।