12 सामाजिक संस्थाओं एवं कॉलेज को रक्तदान पर किया गया सम्मान
दुर्ग 14 जून 2023/ प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 जून 2023 को विश्व रक्तदाता दिवस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में मनाया गया, इस वर्ष रक्तदाता दिवस का स्लोगन ‘‘रक्त दो, प्लाजमा दो, जीवन बाँटों, बार-बार बाँटो‘‘ है। कार्यक्रम में रक्तसंग्रहण की सुविधा के लिये एवं रक्त की आपूर्ति निरंतर बनाये रखने के लिये पात्र रक्तदाताओं द्वारा नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान बनाये रखने के महत्व पर जोर दिया गया है जिससे सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन सुनिश्चित किया जा सके।
नोडल अधिकारी ब्लड डॉ. एस.के. जामगड़े द्वारा 12 स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं संस्थाओं का अभिनंदन कर मोम्नटों, प्रशस्तति पत्र एवं पुष्प् गुच्छ से सम्मानित किया गया। सम्मानित संस्थाओं में आईसीसीआई फाउंडेशन इनक्लूसीव ग्रोथ से. 06 भिलाई, संत निरकांरी चैरीटेबल फाउंडेशन दुर्ग, नव दृष्टि फाउंडेशन दुर्ग, समर्पित परिश्रमी समाजिक समिति दिशा दुर्ग, सी.आई.एस.एफ. सेक्टर 01 उतई, भिलाई, श्री अग्रवाल यूथ क्लब दुर्ग, अथर्व कॉलेज भिलाई उतई दुर्ग, तेरापंथ युवक परिषद दुर्ग, शासकीय विश्वनाथ तामस्कर स्नात्कोत्तर कॉलेज दुर्ग, रूगंटा कॉलेज आर-1 दुर्ग, अपोलो कॉलेज अंजोरा दुर्ग एवं जे.सी.आई. दुर्ग छ.ग. शामिल है। ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में आज आयोजित रक्तदान शिविर में नव दृष्टि फाउंडेशन दुर्ग के द्वारा कुल 95 यूनिट रक्तदान एवं बी.एस.एफ. सेक्टर 07 के द्वारा बी.एस.एफ. परिसर में कुल 42 यूनिट रक्तदान किया गया।