भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित रायपुर के कई नेताओं के घर व दफ्तर में ईडी का छापा
देवेंद्र यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास के बाहर तैनात सीआरपीएफ जवान
विधायक देवेंद्र यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास तथा सेक्टर-5 स्थित कार्यालय
भिलाई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कम से कम छह नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय-ED का छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी के अलग-अलग दस्तों ने सोमवार तड़के रायपुर और भिलाई में स्थित इन नेताओं के घरों पर दस्तक दी। विशेष सूत्रों से खबर मिली है कि महा अधिवेशन की तैयारी में लगे कांग्रेस के बहुत से नेताओं के यहां ईडी ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने कल रात से रेकी करने के बाद सुबह दबिश दी। कांग्रेस के ये नेता रायपुर में श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा तथा भिलाई में सेक्टर-5, हाऊसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में निवास करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास तथा सेक्टर-5 स्थित कार्यालय में ईडी टीम ने सुबह सुबह दबिश दी है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन से ठीक पहले प्रदेश के आधा दर्जन नेताओं के ठिकानों में ईडी के छापा मारे जाने की खबर है। जिन नेताओं के यहां ईडी के छापा मारने की खबर है उनमें रायपुर के श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा और भिलाई में छापा मारा है। इस कार्रवाई की जद में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल और विनोद तिवारी शामिल हैं।