शराब पीने रुपए नहीं दिया तो कर दिया जानलेवा हमला, सुपेला पुलिस ने तीन रईसजादों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी कट्टे की नोक पर अपहरण मामले में जा चुका है जेल

शराब पीने रुपए नहीं दिया तो कर दिया जानलेवा हमला, सुपेला पुलिस ने तीन रईसजादों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी कट्टे की नोक पर अपहरण मामले में जा चुका है जेल

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने शराब पीने रुपए नहीं पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 आरोपी रामनगर के पंजाब बार के पीछे का निवासी है। एक आदतन बदमाश है। देशी कट्टा रखने आरोप में जेल भी जा चुका है। बता दें कि अपहरण कर पिस्टल की नोक पर पैसे की मांग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने  24 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था। एन्टी क्राईम सायबर यूनिट एवं थाना भिलाई नगर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस बरामद की गई है। अपहरणकर्ता बलजीत सिंह सेठिया पिता स्व. गोपाल सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी चौहान ग्रिन वैली बी/13 फ्लैट नं. 2 खम्हरिया भिलाई तथा मलकीत सिंह पिता स्व. अवतार सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रामनगर सेंट जेवियर्स स्कूल के पास भिलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया था।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.01.2025 को प्रार्थी मयंक सिंह थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अरोपीगणों व्दारा एक राय होकर शराब पीने हेतू पैसा मांगने पर पैसा देने से मना करने पर हांथ, मुक्का व लात, घुसा से गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।

रिपोर्ट पर अपराध क्र 66/24 धारा 296, 115(2), 351(3), 119(1) 3(5) बीएनएस कायम कर प्रकरण के आरोपीगण प्रेम सिंह, अमनदीप सिंह, मलकित सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपीगण प्रेम सिंह, अमनदीप सिंह, मलकित सिंह आरोपी आज दिनांक 16.01.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया है।     

अपहरण कर पिस्टल की नोक पर पैसे की मांग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-8350