बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू मारने वाला ठाणे में गिरफ्तार, पुलिस आज करेगी खुलासा
मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को खार पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है। आरोपी विजय दास एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है। मुंबई पुलिस ने कहा कि है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था।