बड़ी खबर: दुर्ग में पकड़ाया सैफ अली खान को चाकू मारने वाला आरोपी
दुर्ग। महाराष्ट्र के मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में दुर्ग आरपीएफ ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से इस युवक को हिरासत में लिया है।
आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने आरपीएफ पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी जिसके आधार पर आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक मुंबई से बिलासपुर जा रहा था और जरनल बोगी में यात्रा कर रहा था। युवक कोलवा का रहने वाला है। उसके पास टिकट भी नहीं थी। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। जुड़े रहे आजाद हिंद टाइम्स के साथ।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20