महिला टीचर को जान से मारने की धमकी और दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
छावनी थाना पुलिस ने महिला टीचर को जान से मारने की धमकी और दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भिलाई। छावनी थाना पुलिस ने महिला टीचर को जान से मारने की धमकी और दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना छावनी क्षेत्र मे बीएलओ के साथ की गई दुर्व्यवहार के संबंध मे विडियो वायरल हुआ था, जिस संबंध में BLO द्वारा शिकायत आवेदन दिया गया। थाना छावनी द्वारा आरोपी जितेन्द्र यादव को तत्काल पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति द्वारा अपना पता वीडियो में गलत बताया गया था जो सुपेला का रहने वाला था । आरोपी जितेन्द्र यादव पिता कमल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी शीतला तालाब रावण भांठा वकील खान के मकान सुपेला भिलाई को पकड कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
बता दें कि घटना भिलाई के शास्त्री नगर कैम्प 1 की है। यहां संचालित पूर्व माध्यमिक शाला में शुक्रवार को जितेंद्र यादव उर्फ जीतू शराब के नशे में पहुंचा और जमकर बवाल करने लगा। जीतू काफी नशे में था। उसने बीएलओ नीता ठाकुर को धमकाना शुरू कर दिया। उसकी हरकत का पूरा वीडियो वहीं के एक स्टॉफ ने बना लिया।घटना के बाद बीएलऔर और शिक्षिका नीता ठाकुर ने थाना छावनी में शिकायत की और वो वीडियो भी दिया, जिसमें जीतू उन्हें धमकी देता दिख रहा है। इसके बाद इस वीडियो को भी शोसल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।