दुर्ग जिले में नशीली कफ सीरप बेचते संदीप और सोहेल गिरफ्तार
भिलाई। कुम्हारी थाना पुलिस ने नशीली कफ सीरफ बेचते संदीप और सोहेल को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कुम्हारी जेआर कुर्रे ने बताया कि दिनांक 01.12.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी संदीप सिंह एवं सोहेल खान निवासी चरोदा भिलाई के द्वारा अवैध रूप से लाभ अर्जित करने लिये नशीली कफ सीरप बड़ी मात्रा में रखकर कुम्हारी क्षेत्र जंजगीरी प्रीवी ढाबा के पास खाली प्लॉट के पास बिक्री कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ा गया । अपना नाम संदीप सिंह पिता वीर सिंह मुंडा पंजाबी उम्र 32 साल पता दादर रोड शिव मंदिर के पास चरोदा थाना पुरानी भिलाई और सोहेल खान पिता स्व० जमील खान उम्र 28 साल निवासी भिलाई-03, नूतन चौक गतवा तालाब के पास थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ०ग० का रहने वाला बताया।
रिलेक्स ड्राई कफ फार्मूला सीरफ का बाटल 35 नग, ब्लूरेक्स कफ सीरफ का बाटल 11 नग एव रिलेक्स कफ सीरफ का चाटल 17 नग कुल 63 नग सीरफ बाटल को एक मो०सा० बजाज प्लसर क्रमांक सीजी -04-एचडब्लू 7443 को जब्त किया गया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।