सार्वजनिक स्थान में नशाखोरी कर लोगों को धमकाने वाले 6 लोग गिरफ्तार
भिलाई के वैशाली नगर पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई। सार्वजनिक स्थान में नशाखोरी एवं आवारागर्दी करने वाले 6 लोगों को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जिला दुर्ग में सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी एवं अवारागर्दी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी अभियान कार्यवाही चलाया रहा है। इसी क्रम में 30.11.2024 को थाना वैशाली नगर पुलिस द्वारा टाउन भ्रमण के दौरान सूचना मिली की विकासपारा लोधीपारा सुलभ के पास मैदान में कुछ लड़के बैठ कर नशाखोरी करते है तथा आने जाने वाले मोहल्लेवासियों को गाली गलौज करते।
सूचना पर उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजकर उक्त स्थान में बैठकर नशाखोरी कर रहे लड़को को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) भरत साहू पिता शंभू साहू उम्र 22 वर्ष (02) प्रवीण कुमार चंदेल पिता जोहन राम चंदेल उम्र 23 वर्ष (03) साहिल ताड़ी पिता राजेश तांडी उम्र 19 वर्ष (04) तिलक यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 19 वर्ष साकिनान विकास पारा रामनगर भिलाई (05) अभय शुक्ला पिता राजनारायण शुक्ला उम्र 20 वर्ष साकिन सुन्दर नगर भिलाई, (06) डामन साहू पिता डेरहाराम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन बजरंग पारा वार्ड न0 02 अहिवारा नंदिनी जिला दुर्ग का निवासी होना बताये।
समस्त अनावेदकगणों को मोहल्ले में शांति व्यवस्था बनाये रखने व शांति भंग होने के अंदेशा पर धारा 126, 135(3)/170 बी.एन.एस.एस का इस्तगाशा क0-119/2024 तैयार कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी के न्यायालय में भारी से भारी राशि से प्रतिभूति से प्रतिबंधित करने इस्तगाशा पेश किया गया है।