दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास, रात्रि गस्त के दौरान आरोपी को किया गया गिरफ्तार

दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास, रात्रि गस्त के दौरान आरोपी को किया गया गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई 03 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को रात्रि गस्त के दौरान गिरफ्तार किया गया।आरोपी के कब्जे से दुकान का शटर तोड़ने में इस्तेमाल सब्बल को बरामद किया है।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर भेजा गया जेल। धारा 331(4), 305 (ए), 62 बी.एन.एस के तहत कार्रवाई की गई।

प्रार्थी बी. एन. राजू दिनांक 16.10.2024 के रात्रि करीबन 10.30 बजे बरोदा स्थित अपनी न्याय बैटरी की दुकान का शटर बंद करके अपने घर चला गया था। अगले दिन दिनांक 17.10. 2024 के सुबह 08.00 बजे दुकान खोलने आया तब देखा दुकान का शटर उठा हुआ था और शटर में लगा ताला टूटा हुआ था, अन्दर जाकर देखा तो सभी सामान सुरक्षित था। कोई अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया है। प्रार्थी की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान आने-जाने वाले व्यक्तियों को रोककर पूछताछ करने, संदेह होने पर थाना लाने एवं थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने के संबंध दिशा निर्देश प्राप्त होने पर रात्रि गस्त के दौरान एक संदेही व्यक्ति जो घटना स्थल दुकान के आस-पास घुम रहा था जिसे संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर इधर-उधर की बातें कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी मोनू के साथ मिलकर प्रार्थी के दुकान का शटर तोड़कर दुकान अंदर रखे पैसे को चोरी करने की कोशिश करना बताये जाने पर आरोपी मोहम्मद इबराल पिता मोहम्मद गुलाब उम्र 21 वर्ष निवासी शीतला मंदिर के पास हांडीपारा शिव नगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर (छ.ग.) गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध किया गया है।उक्त कार्यवाही में उप निरी. सुभाष लाल, सउनि हिरामन रामटेके, आर. शशीकांत यादव, आर. अरविंद मेंढ़े, की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम अरोपी - मोहम्मद इबराल पिता मोहम्मद गुलाब उम्र 21 वर्ष निवासी शीतला मंदिर के पास हांडीपारा शिव नगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर (छ.ग.)