मौन सभा 17 अगस्त को, स्थानीय लोग एवं चित्रकार पेंटिंग के माध्यम से अभिव्यक्ति करेंगे आक्रोश, देंगे श्रद्धांजलि
भिलाई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक और उनके सुरक्षा के लिए बांग्लादेश तथा भारत सरकार से गुहार लगाने, कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए अनाचार और हत्या के विरोध में, मुजफ्फरपुर में बालिका के साथ दुष्कर्म तथा हत्या तथा कवर्धा में बालिका के हत्या के विरोध में रविंद्र निकेतन हुडको कालीबाड़ी हुडको भिलाई में 17 अगस्त शाम 7 बजे से सभा का आयोजन किया गया है। इसमें स्थानीय लोगों एवं चित्रकारों द्वारा पेंटिंग के माध्यम से मुद्दों पर अभिव्यक्ति देंगे।
रविंद्र निकेतन हुडको कालीबाड़ी, कला-साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ तथा गीतांश व ललित कला एकाडमी भिलाई द्वारा आयोजित मौन एवं विरोध सभा में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।