सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, कार ड्राइवर ने ब्रेकर के पास स्कूटी सवार पति-पत्नी और उसके ढाई साल के पोते पर चढ़ा दी थी कार
भिलाई। गत दिनों मोर्या टॉकीज चौक से रामनगर जाने वाली रोड पर पशु अस्पताल के पास एक कार चालक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी और उसके पोते को अपनी चपेट में ले लिया था। इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई।मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कार चालक ने पहले टक्कर मारी, फिर महिला के ऊपर कार चढ़ाई, इसके बाद एक युवती को टक्कर मारी और भाग गया। युवती को ज्यादा चोटें नहीं आई है। वहीं दादा-पोते भी सुरक्षित हैं।
जामुल निवासी BSP रिटायर्ड कर्मी रामनाथ साहू के अनुसार 1 अगस्त को वह अपनी पत्नी निर्मला साहू और ढाई साल के पोते को स्पर्श हॉस्पिटल दिखाने ले जा रहे थे। जैसे ही वो भिलाई नर्सिंग हॉस्पिटल के सामने पहुंचे एक ब्रेकर आ गया।
इसी दौरान पीछे से नेक्सॉन कार CG 07 CL 8510 का चालक तेज रफ्तार में आया और टक्कर मार दी। रामनाथ और उसका पोता सड़क के दूसरी तरफ और निर्मला दूसरी तरफ गिरी।
कार चालक ने घायलों को उठाने की जगह निर्मला साहू पर कार को चढ़ाते हुए भाग गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ दूर आगे एक और युवती को टक्कर मार दी और भाग गया।