शटर का ताला तोड़ नकदी और जेवर सहित 7 लाख की चोरी
सरगुजा। सीतापुर में नेशनल के किनारे स्थित दुकान में मंगलवार की रात ज्वेलरी दुकान से नकदी और जेवर सहित करीब 7 लाख की चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने दुकान के चैनल और शटर के 8 ताले तोड़ दिए। सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर के तार निकाल लिए।
सीतापुर निवासी इंद्रदेव सोनी की सीतापुर के लाल बहादुर स्टेडियम के पास एनएच किनारे रानी ज्वेलरी शॉप है। जिसका संचालन उनकी पत्नी करती हैं। मंगलवार रात को दुकान बंद कर इंद्रदेव सोनी घर चले गए। सुबह 6 बजे उन्हें दुकान का शटर उठे होने की सूचना मिली। वे मौके पर पहुंचे तो दुकान के एक तरफ का शटर उठा हुआ था।
सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर खून के धब्बे भी मिले जो संभवतः कांच से कटने के कारण चोरों का निकला था। अंबिकापुर से FSL और जशपुर से डॉग स्क्वायड की टीम तीन बजे पहुंची, तब दुकान के अंदर पुलिस और दुकान मालिक ने प्रवेश किया। चोर दुकान से 12 हजार नगदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान में घुसने के लिए 8 ताले तोड़े।
पुलिस ने फिंगर प्रिंट और खून का नमूना लिया। चोरों दुकान के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे, लेकिन अंदर के चार सीसी कैमरे चल रहे थे। चोर अंदर रखे डीवीआर को नहीं देख सके। इंद्रदेव सोनी ने बताया कि, दुकान के गल्ले से 12 हजार नगद, सफाई के लिए रखा पत्नी का झुमका, ग्राहकों का मरम्मत और सफाई के लिए दिए गए दो अंगूठी, मंगलसूत्र के लॉकेट, टप्स और अन्य सोने के जेवर चोर ले गए। दुकान में रखा करीब आधा किलो चांदी का जेवर और आर्टिफिशियल जेवर भी चोर चोरी कर ले गए हैं। दुकान में रखे तिजोरी को चोर नहीं तोड़ पाए। तिजोरी में सोने और चांदी के जेवर रखे हुए थे। सीतापुर पुलिस मामले में जांच कर रही है।