रिमझिम बारिश के बीच हुडको कालीबाड़ी में पौध रोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प
भिलाई। रबिंद्र निकेतन कालीबाड़ी हुडको में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य सदस्यों ने पौध रोपण कर सुरक्षा का संकल्प भी लिया।
रविवार 28 जुलाई को रबिंद्र निकेतन कालीबाड़ी हुडको में संरक्षक श्यामल रॉय और महासचिव रूपक दत्ता के नेतृत्व में बृहद पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-कर कर आयोजन में हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में रिमझिम बारिश के बीच बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अलग-अलग कई प्रजातियों के फल और छायादार पौधों का रोपण किया। पौध रोपण के बाद सभी ने सुरक्षा का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम संपन्न के बाद भोग का वितरण किया गया।
इस दौरान संरक्षक श्यामल रॉय, महासचिव रूपक दत्ता, कोषाध्यक्ष तमल दास, संजय चक्रवर्ती, अरूप सेनगुप्ता, शुभंकर मजूमदार,संदीप दत्ता, प्रदयुत सरकार, देवाशीष चंदा, देवाशीष मजूमदार, तापस दाम, पंडित निताई चक्रबर्ती सहित बरना पल मजूमदार, मोऊ दत्ता, सुनीता सरकार, सोमा चक्रवर्ती, सुभा सेनगुप्ता, नमिता कर आदि मौजूद थे।