राजदीप सेन और डॉ. सोनाली चक्रवर्ती सहित 20 लोगों को बनाया गया रिसाली का ब्रांड एम्बेसडर
रिसाली. नगर पालिक निगम रिसाली ने 20 लोगों को ब्रांड एम्बसेडर बनाया है। इसमें पद्मश्री, डाॅक्टर, योग गुरू, लोक कलाकार, भजन गायक, साहितयकार और एक्टर शामिल है। रिसाली के ब्रांड एम्बसेडर शहर को अन्य निकाय से सुंदर बनाने आम नागरिक को प्रोत्साहित करेंगे।
सर्वेक्षण 2024 में रिसाली का मान बढ़ाने सब मिलकर एक सूत्र में बंधकर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि रिसाली के ब्रांड एम्बसेडर आम नागरिकों को शहर को साफ सुथरा रखने प्रोत्साहित करेगा। इससे रिसाली की छवि बेहतर होगी और राज्य में हम अच्छे स्थान पर रहेंगे। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जन स्वास्थ्य विभाग अलग से कार्य योजना तैयार उसे मूर्त रूप दे रहा है।
10 जुलाई से संगठनों के साथ भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने का प्रयास, 15 जुलाई से मोहल्ला समिति में स्वच्छता एवं जल संसाधनों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाना, 21 जुलाई से सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय को कैसे साफ रखे, 28 जुलाई से स्वच्छता दीदी द्वारा डोर टू डोर कैंपेन, 4 अगस्त से नुक्कड़ नाटक, विद्यालयों में रंगोली, स्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिता, 15 अगस्त को प्रतिभागियों का सम्मान, 16 अगस्त स्वास्थ्य परीक्षण, 25 अगस्त से खुले में कचरा फेकने पर रोक लगाने अभियान।
ये है रिसाली के ब्रांड एम्बेेसडर
पद्मश्री राधेश्याम बारले, गजल भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी, मनोज वर्मा अंतराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी, नित्य विभूषण डाॅ. राखी राय, डाॅ सोनाली चक्रवर्ती कलाकार, रजनी रजक लोकगायिका, रिखी क्षत्रिय राष्ट्रीय लोक वाद्य संग्रहक एवं वादक, संतोष मांझी, साहित्यकार, डी.पी. देशमुख लोककला मर्मज्ञ, दुर्गा प्रसाद पारककर साहित्यकार, रजनीश मांझी एक्टर, अशोक महेश्वरी योग गुरू, दिनेश बाजपेयी समाजसेवी, एस. संजीव शिक्षाविद, प्रदीप साहू फिटनेश कोच, डाॅ विजिन अरोरा चिकित्सक, कुवर नरेन्द्र राठोर पर्यावरण विद, डाॅ. कामता प्रसाद साहू, चिकित्सक, ललित वर्मा पर्यावरण मित्र, राजदीप सेन शिक्षक।