यही वह युवक है जिसने जिला अस्पताल के दो एंबुलेंस और तीन बाइक को किया आग के हवाले
दुर्ग। जिला अस्पताल दुर्ग में 2 एंबुलेंस और 3 बाइक को आग के हवाले करने वाले आरोपी को गिरीश उर्फ जग्गी यादव पिता विनोद यादव उम्र 33 साल निवासी पचरी पारा दुर्ग को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन ताज्जुब की बात है कि इतनी बड़ी वारदात के बाबजूद अस्पताल प्रबंधन ने कोई शिकायत पुलिस थाने में नही की है।
कोतवाली पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 1,2-06-2024 की मध्य रात आरोपी द्वारा जिला अस्पताल दुर्ग के पार्किंग में खड़ी 2 एम्बुलेंस वाहन और 3 दो पहिया वाहन में आग लगा कर जला दिया गया था। पार्थी की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 296/24धारा 435 ipc के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। एम्बुलेंस वाहन जिला अस्पताल का होने पर आरोपी के विरूद्ध लोक सम्पति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 4 जोड़ी गई दिनांक 03.06.2024 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
बता दें कि आजाद हिन्द Times ने ही पहले खबर छापी थी की ये आग लगी नहीं, लगाई गई है। प्रार्थी दीपक देशमुख उम्र 18 साल S/O महेन्द्र देशमुख निवासी चंदखुरी भाठा वार्ड क्रमांक 20 थाना पुलगांव ने शिकायत दर्ज कराया था कि भारती कलेज मे पॉलीटेकनीक की पढाई कर रहा हूं। दिनांक 01.06.2024 के रात्रि 11.00 बजे अपने दोस्त मनीष साहू, रवि साहू के साथ अपनी एक्टिवा 4G सफेद रंग की क्रमांक CG 07 BF 5218 तथा दोस्त मनीष साहू का गाडी बजज प्लसर क्रमांक CG 08 AQ 0717 तथा रवि साहू अपनी टीवीएस कंपनी का रिडोन मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MA 9020 से दुर्ग पुराना बस स्टैण्ड उर्स पार्क में कवाली देखने आये थे। अपनी गाडीयों को जिला हस्पीटल दुर्ग के वाहन पार्किंग मे करीबन रात्रि 02.00 बजे खडी किये थे। फिर कवाली देखने पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग चल दिये। सुबह करीबन 5 आकर देखे तो बाइक एवं वही पर खडी दो एबुंलेस जिसका नंबर नही जानता हूं। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाडी को जलाकर नुकसान पहूंचाया है।