VIDEO भिलाई में घनी आबादी के बीच फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
नितिन वर्मा चश्मा टोपी बेल्ट की दुकान
यू श्रीदर आलू प्याज़ गोदाम
सुरेंद्र विश्वकर्मा प्लाइवुड वर्कशॉप रावणभाठा सुपेला
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में घनी आबादी में स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
भिलाई के रावणभाठा सुपेला में रात करीब 3.30 बजे घनी आबादी के बीच स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर सुपेला थाना के पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची।
फायर फाइटरों ने बड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाने में सफल रहे। यह फर्नीचर फैक्ट्री सुरेंद्र विश्वकर्मा का बताया जाता है। फर्नीचर बनाने के लिए यहां रखे लकड़ी फोम जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि यहां कुछ केमिकल भी रखे हुए थे जो फर्नीचर में काम आता है। जिसके कारण आग और तेजी से फैल गई। यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल जांच जारी है।
बड़ा हादसा टला
जिस फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी वह घनी आबादी के बीच स्थित है। सभी घर एक दूसरे से लगे हुए हैं। साथ ही यहां कई पुस्तक दुकानें भी मौजूद है। अगर यह आग फैलती तो एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। फर्नीचर फैक्ट्री के बाहर उसके संचालक का कोई कांटेक्ट नंबर भी नहीं लिखा था, जिसके कारण लोगों को सूचना देने में भी परेशानी हुई।
तीन जगह लगी आग
जानकारी के अनुसार भिलाई में तीन जगह आग लगी. सुरेंद्र विश्वकर्मा प्लाइवुड वर्कशॉप रावणभाठा सुपेला समय 03:20 am, नितिन वर्मा चश्मा टोपी बेल्ट की दुकान आकाशगंगा सुपेला समय प्रातः 06: 31 और इसी दुकान से लगा हुआ यू श्रीदर आलू प्याज़ गोदाम समय प्रातः 06: 31 बजे। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने दुकान में लगी आग को बड़ी सावधानी से आग से भरे दुकान के अंदर घुसकर सिलेंडरों को बड़े बहादुरी से बाहर निकाला एक - एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग को आस पास के दुकानो एवं अन्य की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया । आग लगने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है जिससे आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है. टीम में जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिफ्ट प्रभारी भगवती बनजारे, अग्निशमन कर्मी रामनाथ कुर्रे, उमाशंकर, शारदा, नितिन नगर सैनिक जवान राजू लाल, धर्मेंद्र ,हीरामन शामिल थे।