ई रिक्शा फैक्ट्री चोरी, चोर और कबाड़ी गिरफ्तार

ई रिक्शा फैक्ट्री चोरी, चोर और कबाड़ी गिरफ्तार

रायपुर। मुजगहन इलाके में बंद ई-रिक्शा फैक्ट्री में चोरी हुई थी और चोरी का सामान खरीदने वाले 2 कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।‌ 

जानकारी के अनुसार न्यू राजेन्द्र नगर निवासी रमेश वर्मा ई-रिक्शा निर्माण करता है। उसकी फैक्ट्री प्लॉट नंबर 02 अविवा ग्रीन सिटी के पास पुराना धमतरी रोड में स्थित है जो बंद रहती है। ऑर्डर आने पर संचालन किया जाता है। 13 मार्च को अपने फैक्ट्री को खोलकर देखा तो पाया कि कोई अज्ञात व्यक्ति के फैक्ट्री के साईड से टिन की दीवार को खोलकर अंदर प्रवेश कर ई-रिक्सा बैट्री चार्जर, ई-रिक्सा मोटर कीट 138 नग, वेलडिंग मशिन का केबल, ड्रील मशीन का केबल, ग्रायंडिग मशीन का केबल एवं अन्य सामान को चोरी करने के साथ-साथ फैक्ट्री के अंदर तोड़-फोड़ कर फरार हो गये थे। पुलिस ने धारा 457, 380, 427 का अपराध दर्ज पतासाजी शुरू की। 

मुखबीर की सूचना पर टिकरापारा निवासी केशव उर्फ छोटू नेताम को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई । उसने बताया कि फैक्ट्री बंद होने से विगत 1 माह के अंतराल में प्रतिदिन धीरे-धीरे ई-रिक्शा चार्जर, बैटरी में से कॉपर वायर चोरी कर उसे बोरियाखुर्द स्थित कबाड़ी दुकान संचालक राजा गुप्ता को बिक्री करना बताया गया है, जिस पर चोरी के कॉपर वायर को क्रय करने वाले आरोपी राजा गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का 17 किलों कॉपर वायर कुल कीमत लगभग 40,000 रूपये जब्त  कर धारा 411, 34 जोड़ कर कार्रवाई की गई । 

गिरफ्तार आरोपी- 1. केशव उर्फ छोटू नेताम पिता माखन नेताम उम्र 20 साल निवासी जोगी नगर तरूण बाजार के पास संतोषी नगर टिकरापारा । 2. राजा गुप्ता पिता रामहित गुप्ता उम्र 36 साल निवासी बोरियाखुर्द अटल चौक के पास टिकरापारा।