32 हजार नकदी के साथ 3 सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे, दर्ज जिला पुलिस की कार्रवाई
भिलाई। पुलिस ने तीन सटोरियों को 32000 नकदी के साथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से नगदी के अलावा सट्टा पट्टी, पैन व केल्कुलेटर बरामद की गई है। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व थाना पुरानी भिलाई की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूत्रों से पता चला कि हथखोज में अकालोरड़ीह मोड़ के पास कुछ लोग अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख कर रूपय पैसो के हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिला रहा है । सूचना पर टीम द्वारा अकलोरड़ीह मोड़ के पास दबिश देकर रोहित तांड़ी, सोहन साहू एवं नरेन्द्र साहू नाम के व्यक्तियों को शब्दों अंकों में सट्टा पट्टी लिखकर रूपये पैसों के हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया, जिनके कब्जे से सट्टा की रकम 32,000/-रू. सट्टा पट्टी, पैन, कैल्यूकलेटर आदि पृथक-पृथक बरामद किया। आरोपियों के विरूद्ध मौके पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, नितिन सिंह, गुनित कुमार थाना पुरानी भिलाई से प्र.आर.राकेष सिंह, आरक्षक संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपियों का नाम व पता:-
01.रोहित तांडी पिता भीमा तांड़ी उम्र 23 साल निवासी विश्व कालोनी शांति नगर पुरानी भिलाई दुर्ग।
02.सोहन साहू पिता मन्नू लाल साहू उम्र 21 साल निवासी पंचशील नगर अटल आवास चरोदा दुर्ग।
03.नरेन्द्र साहू पिता देव कुमार साहू उम्र 24 साल निवासी शांति नगर भिलाई 03 दुर्ग।