नशे से छुटकारा पाने और दवाओं के सही इस्तेमाल की दी गई जानकारी

नशे से छुटकारा पाने और दवाओं के सही इस्तेमाल की दी गई जानकारी

भिलाई। नियंत्रक महोदय खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़,  पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन मे 21 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कैम्प-01 मे ‘पहल’ कार्यक्रम के अंतर्गत नशे के प्रति जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में औषधि निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह द्वारा दवाओ के उपयोग-दुरुपयोग से सम्बंधित जानकारी सहित नशीली दवाओ की पहचान, कालातीत औषधियो की जानकारी, दवाओ की सही कीमत के बारे में जानकारी, संग्रहण परिस्थितिया के बारे में अवगत कराया गया।

श्रीमती चंद्रकला ठाकुर द्वारा नशे/तम्बाकू के सामायिक दुष्प्रभावो, महिलाओ की भूमिका व कानूनी उपबंधो की जानकारी से भी अवगत कराया गया। श्रीमती कविता ताम्रकार ने तम्बाकू के सेवन के दुष्प्रभाव और छोड़ने के लाभ व तरीके के बारे मे बताया। 

हर्ष देशमुख ने दवाई सेवन दुष्प्रभावो को रिपोर्ट करने की उपयोगिता तथा तरीके भी साझा किया।कार्यक्रम का संचालन शाला की शिक्षिका श्रीमती ममता साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार जायसवाल द्वारा किया गया। 

इस दौरान सहायक औषधि नियंत्रक बेनी राम साहू, औषधि निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह, श्रीमती चंद्रकला ठाकुर, ब्रिजराज सिंह, छावनी थाना प्रभारी सोनल ग्वाला, शाला के प्राचार्य श्रीमती जया तिवारी, पार्षद श्रीमती सत्या राजकुमार जायसवाल, पार्षद श्रीमती प्रियंका भोला साहू, पार्षद संजय सिंह, कोट्पा सेल दुर्ग से श्रीमती कविता ताम्रकार तथा ललित साहू, शिक्षकगण, मितानिन एवं छात्र-छात्राए सहित कुल 250 से अधिक लोग उपस्थित थे।