BSP कर्मी को पार्ट टाईम जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी, 7 लाख लूटाने के बाद आया होश

BSP कर्मी को पार्ट टाईम जॉब का झांसा देकर लाखों की  ठगी, 7 लाख लूटाने के बाद आया होश

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र BSP पार्ट टाईम जाब का झांसा देकर 706584 रुपये ठगी का मामला सामने आया ही। प्रार्थी की शिकायत पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार BSP कर्मी हुडको निवासी शैलेष कुमार मालवीय उम्र 56 सालने पुलिस को शिकायत में बताया कि दिनांक 17.12.2023 से 21.12.2023 तक की अवधि मे मुझे टेलीग्राम मे एक मैसेज आया जिसमे YATRA ONLINE INDIA PRIVATE LIMITED  मे पार्ट टाईम जाब का झांसा देकर मुझसे कुल 706584 रुपये ठगी कर लिया गया है| 

 पार्ट टाइम काम करने के लिए टेलीग्राम ऐप में एक मेसेज आया I इस मैसेज में चैट करने के बाद एक अन्य व्यक्ति से मेसेज आया कि प्रार्थी YATRA ONLINE PVT. LIMITED  के साईट में अपना आई डी बनाकर पार्ट टाइम काम शुरू कर सकते हैं I तब प्रार्थी ने उनसे अपनी पत्नी के द्वारा इसमें करने का पूछा तब उन्होंने चैट पर लिखा कि ऐसा कर सकते है I शुरू में आई डी लग इन करने से मोबाइल में एक पेज ओपन होता है I इसे उनलोग प्लेटफार्म कहते है I इस पेज में कार्य करना होता है I फ्लाईट (हवाई जहाज) आईकोन में क्लिक करने से एक दूसरा पेज मोबाईल में आता है Iइस पेज में पहले मुझे बताया गया कि 11000 ट्रेल बोनस न्यू ज्वाइनिंग को मिलता है और आप काम शुरू कर सकते हैंI प्रार्थी को कहा गया कि आपको  वर्चुअल बुकिंग करना हे और बुकिंग करने के लिए बुकिंग आइकन को टच करना है I इस प्रकार उनके कहे अनुसार 30 बुकिंग किया जिससे कमीशन के रूप में 891 रूपये दिखा रहा था I तब प्रार्थी को कहा गया की बैंक अकाउंट में इसे ट्रान्सफर करना होगा जिसके लिए बैंक अकाउंट नंबर लगेगा I कैश आप्शन की व्यवस्था नहीं होना बताया गया और कहा गया कि ऐसा नहीं करने से आगे काम नही कर पाएंगे I891 रूपये बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होने के बाद बार बार मेसेज करके बोला जा रहा था कि आपको 3000 हार रूपये बोनस और मिला हे आप प्लेटफार्म में जाकर काम करें I बार बार मेसेज करके दिमाग में हावी हो गए और मुझे 8000 रुपये प्लेटफार्म में जमा करने का दबाव डालने लगे इपरार्थी ने कहा कि यह एक इन्वेस्टमेंट होगा तब प्रार्थी को नियमों का हवाला देकर प्रभावित किया I जब मैने जमा करने का कहा तो एक अकाउंट नंबर मेसेज में भेजा गया। यह अकाउंट यात्रा ऑन लाइन प्राइवेट लिमिटेड का नही था I मुझे रुपये जमा करने के लिए मेसेज कर कर के प्रभावित किया गया Iजमा करने के उपरांत  अब मुझे कहा गया कि आप काम शुरू कर सकते हैं I अब चूँकि प्रार्थी को अपने 8000 रूपये वापस चाहिए थे तो मजबूरी वश  कंटीन्यू किया Iइसमें बाद मुझे 90 बुकिंग करने का टारगेट दिया गया और कहा गया कि 30 के तीन सेट करना पड़ेगा I प्रार्थी ने 90 बुकिंग कम्प्लीट  किया इस बीच बुकिंग के दरम्यान तीन अंडे का चित्र पेज में आया जो अपने आप गायब हो गया और मैंने 90 बुकिंग किया I इसमें कमीशन भी दिखा रहा था I अब फिर से 90 बुकिंग का कहा गया I इस प्रकार कमीशन कि राशि निकालने के लिए कहा गया नहीं तो आगे काम निही कर पाओगे कहा गया I मैंने दो बार में रूपये  निकाले I अगले दिन 19 दिसम्बर को पुनः काम करने के मेसेज आने लगे I मैंने 11000 से काम करना चाहा लेकिन स्लोट नहीं होने का मेसेज आया I और फिर 30000 के स्लोट में काम करने के लिए प्रभावित किया गया Iऔर मुझसे रूपये जमा करने का कहते गए Iमैंने 8000, 14539, 8000, 1200, 82540, 139950 और  441555  रूपये अलग अलग बार अलग अलग अकाउंट में जमा करवाए गए I चूँकि  अब मुझे अपने फसे रूपये निकालने कि घबराहट होने लगी थी और मुझे 4,41,555 रुपये आखरी बार जमा करना है ऐसा बोला गया और मैंने अपने फसे रूपये निकालने कि बदहवासी में 4,41,555 रूपये जमा कर दिए I अब मुझे 3 बुकिंग और करके अपने रूपये वापस मिल जायेंगे बताया गया I लेकिन जैसे ही आखरी बुकिंग आई फिर से अंडे आ गए I प्रार्थी क्रॉस का चिन्ह टच  किया क्योकि आगे जारी नही रखना था Iलेकिन मुझे फिर से यूनिक बुकिंग का हवाला दिया गया और प्रार्थी से रूपये 10 लाख 21 हजार लगभग  जमा करने को कहा गया I प्रार्थी इस रुपए को जमा करने कि भी सोच रहा था Iमुझे मेरे बेटे ने बताया कि ऐसा  करना खतरनाक हे और मना किया Iतब प्रार्थी का  आँख खुला I तब प्रार्थी को एहसास हुआ कि वे साइबर अपराध के जाल में फस चुका हूँ I