पेड़ नहीं काटने पर 15 ग्रामीणों का गांव विकास समिति ने किया बहिष्कार, कलेक्टर से शिकायत
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मामूली बात को लेकर 15 परिवारों को ग्राम विकास समिति द्वारा बहिष्कृत कर दिया गया है। प्रीत परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन शॉप इसकी शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद अपर कलेक्टर ने जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला ग्राम पंचायत कुर्रा के आश्रित गांव भोथीपार का है।
परिवारों का हुक्का-पानी बंद करने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि उनके घर के सामने मुनगा का पेड़ काफी सालों से लगा हुआ है. ग्राम विकास समिति द्वारा मूंगा पेड़ को काटने के लिए दबाव बनाया जा रहा.बहिष्कार के कारण उन्हें गांव में मजदूरी का काम नही मिल रहा है।इसके चलते पीडित परिवारों ने इंसाफ के लिए कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.