यहां असमाजिक तत्वों का डेरा, शाम होते ही बीच सड़क पर शराब की महफिल शुरू, आतंक के साए में मोहल्लेवासी, महिलाओं से छेड़खानी और गुंडागर्दी - गाली गलौज आम बात

यहां असमाजिक तत्वों का डेरा, शाम होते ही बीच सड़क पर शराब की महफिल शुरू, आतंक के साए में मोहल्लेवासी, महिलाओं से छेड़खानी और गुंडागर्दी - गाली गलौज आम बात

भिलाई।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जारी है। वहीं दूसरी ओर वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ले वासी आतंक के साए में जीने को मजबूर है। वैशाली नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर मोहल्लेवासी और व्यापारी शराबियों के कारण काफी परेशान है।

जानकारी के अनुसार रामनगर इंदिरा चौक से शकुंतला स्कूल जाने वाली मार्ग और लखोटिया दुकान के पीछे साहू प्रोविजन स्टोर तथा छत्तीसगढ़ सेलून के सामने असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। शाम होते ही शराब की महफिल शुरू हो जाती है। इस कारण व्यापारियों को भी दुकानें  समय के पहले ही बंद करना पड़ता है। वहां मौजूद युवकों द्वारा शराब सेवन के बाद महिलाओं से छेड़खानी सहित गाली गलौज के कारण मोहल्लेवासी काफी आतंकित है। शाम के वक्त महिलाएं और बच्चे इस सड़क से गुजरने में असुक्षित महसूस करते है। यहां के निवासियों ने बताया कि कई बार इसकी मौखिक शिकायत पार्षद और थाना प्रभारी से की गई है लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। पहले पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गुजरती थी मगर अब वह भी बंद है। यहां के व्यापारी सहित मोहल्ले वासियों ने पुलिस प्रशासन से करवाई तथा पेट्रोलिंग की मांग की है, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बना रहे। कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में इसकी शिकायत वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन से करने का फैसला वार्डवासियो ने किया है।