बीएसपी में कर्मचारियों से आनलाइन फीडबैक लेने पर यूनियन ने जताई आपत्ति, आईआर विभाग को सौंपा ज्ञापन

बीएसपी में कर्मचारियों से आनलाइन फीडबैक लेने पर यूनियन ने जताई आपत्ति, आईआर विभाग को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों लिए जा रहे ऑनलाइन व्यक्तिगत फीडबैक का कर्मचारियों द्वारा लगातार यूनियन प्रतिनिधियों के समक्ष  आपत्ति दर्ज की गई और इस तरीके पर असहमति जताई। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में बैठक कर ऑनलाइन सुझाव लेने को तत्काल बंद करने आईआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित को ज्ञापन सौपा गया।
बैठक में भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि  प्रबंधन इस प्रकार का कार्य कर्मचारियों द्वारा अपने हक का एरियर्स एवं अधूरे वेतन समझौता को  पूर्ण करने के लिए जो एकजुट हो रहे हैं और प्रबंधन की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। उससे कर्मचारियों का ध्यान हटाने के लिए इस प्रकार के कार्य करवा रही है जिससे कर्मचारी अपने मूल मुद्दे से भटक जाएं लेकिन संघ प्रबंधन के ऐसी किसी भी नीति को सफल नहीं होने देगा। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह  ने कहा कि इस प्रकार का कोई भी निर्णय लेने के पहले यूनियन से चर्चा कर उसके उद्देश्य की जानकारी दी जानी चाहिए। बिना यूनियन के सहमति के ऐसे किसी भी निर्णय को लागू करना लोकतांत्रिक व्यवस्था में उचित नहीं है। प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन को ज्ञापन देकर ऑनलाइन फीडबैक को बंद करने की मांग की जाए और प्रबंधन का ध्यान कर्मचारियों के हितों की ओर लाने को कहा। प्रतिनिधियो ने कहा कि प्रबंधन को चाहिए कि पहले कर्मचारियों के अधूरे वेतन समझौते को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करें और एक तरफा निर्णय लेकर  जो बोनस दिया गया है जिससे कर्मचारियों में असंतोष है। उसे दूर करने के लिए कर्मचारियों को उचित बोनस दिया जाए। बैठक के बाद आईआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित को ज्ञापन सौपा गया।
बैठक में रवि शंकर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, चन्ना केशवलू महामंत्री,  उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा, सन्नी एप्पन, शारदा गुप्ता, डिल्ली राव, मृगेन्द्र कुमार,  संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, प्रदीप पाल, उमेश मिश्रा, संजय प्रताप सिंह, अनिल गजभिये, भूपेंद्र बंजारे, गौरव कुमार, सचिव  गंगाराम चौबे, जान आर्थर, नवनीत हरदेल, अमित सिंह,  ए वेंकट, रमैया नागराजू, अखिलेश उपाध्याय, प्रकाश सोनी, राकेश उपाध्याय, आर के सोन,ी संजय सापुरे, प्रशांत मिश्रा, घनश्याम साहू, संदीप पाण्डेय, अरविंद विश्वकर्मा, भागीरथी चंद्राकर, उपस्थित थे।

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*  

https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV

www.azadhindtimes.com