शंकराचार्य कॉलेज मतगणना स्थल पर पहुंचे वालों के लिए जरूरी खबर, इन सामानों को किया गया है प्रतिबंधित

शंकराचार्य कॉलेज मतगणना स्थल पर पहुंचे वालों के लिए जरूरी खबर, इन सामानों को किया गया है प्रतिबंधित

भिलाई। शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी 3 दिसंबर को मतगणना है। जुनवानी में होने वाली भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पार्किंग प्लान तैयार किया गया है। साथ ही मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए कई प्रकार का प्रतिबंध भी लगाया गया है। 

  • इन निर्देशों का करें पालन
    मतगणना गिनती में लगे अधिकारी/कर्मचारी, पासधारी प्रेस/मीडिया एवं अन्य व्यवस्था में लगे कर्मचारी जिनको पूर्व से पास जारी हुआ है वे सभी अपने वाहन गेट नंबर 2 से प्रवेश कर बाये साइड स्थित कॉलेज पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। 
    जुनवानी से चिखली मार्ग में सड़क पर किसी भी प्रकार के वहां खड़ा नहीं होंगे। 
    पासधारी एजेंट ,आम पब्लिक अपने वाहन डी मार्ट के सामने ग्राउंड में पार्क करेंगे।
    मतगणना में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल ,पेन ,जलनशील सामग्री एवं अन्य कोई भी सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। 
    कॉलेज गेट नंबर 1 से ऑब्जर्वर, आर ओ, पीआरओ एवं वरिष्ठ अधिकारीगण के वाहन प्रवेश करेंगे।
    मतगणना गिनती में लगे अधिकारी/कर्मचारी ,पासधारी प्रेस/मीडिया एवं अन्य व्यवस्था में लगे कर्मचारी जिनको पूर्व से पास जारी हुआ है वे सभी अपने वाहन गेट नंबर 2 से प्रवेश कर बाये साइड स्थित कॉलेज पार्किंग में वाहन पार्क  करेंगे।
    प्रत्याशी एवं उनके मतगणना एजेंट जिनको पास जारी किया गया है वह अपने वाहन डी मार्ट के सामने मैदान में वाहन पार्क कर पैदल अंदर प्रवेश करेंगे।
    जुनवानी चौक से चिखली चौक तक किसी भी प्रकार के वाहन मार्ग में खड़ा नहीं करेंगे।
    दिनांक 3 दिसंबर को इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
    मतगणना स्थल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, पेन, जलनशील सामग्री एवं अन्य कोई भी सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।


एक दिसम्बर तक 7782 डाकमत पत्र हुए प्राप्त
विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 01 दिसम्बर तक कुल 7782 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अपर कलेक्टर गोकुल रावटे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में डाकमत पत्र 1094, विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण में डाकमत पत्र 1413, विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर में डाकमत पत्र 2260, विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर में डाकमत पत्र 951, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर में डाकमत पत्र 1132 एवं विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा में 932 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 6846, डाक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 476 और विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाकमत पत्र 460 शामिल है। 

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*  

https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV

www.azadhindtimes.com