बीएसपी में कार्य के दौरान फिसलकर गिरने से ठेका मजदूर घायल

बीएसपी में कार्य के दौरान फिसलकर गिरने से ठेका मजदूर घायल

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा हो गया है। कार्य के दौरान फिसलकर गिरने के कारण एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे के बाद मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। ठेका एजेंसी के लोग जख्मी मजदूर को वहां से लेकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया है। 
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई स्टील प्लांट के लोको रिपेयर शॉप में कार्य के दौरान शाम करीब 5 बजे मजदूर फिसलकर गिर गया। हाथ से पाना स्लिप करने की वजह से वह गिरा है, जिससे बाएं पैर और बाएं हाथ में गंभीर चोटें लगी है। घायल ठेका मजदूर का नाम उपेन्द्र कुमार बंजारे उम्र 40 वर्ष ग्राम सकरा का निवासी है। उपेन्द्र कुमार बंजारे बलदेव ठेका एजेंसी के लिए कार्य करता है। घायल को तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद ठेका कंपनी ने लिखकर दिया है कि वह मजदूर का बेहतर इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराएगी। इस आधार पर बीएसपी प्रबंधन ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल से मजदूर को बीएम शाह हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। अब बीएम शाह में इलाज किया जा रहा है। ज्ञात हो कि सेक्टर-9 हॉस्पिटल में इलाज का खर्च महंगा है। इसलिए ठेकेदार प्राइवेट अस्पताल में मजदूरों का इलाज कराने को प्राथमिकता देते हैं। वहां, ईएसआई से कवर होने की वजह से इन्हें भी राहत मिलती है।