17 दिन बाद बाहर निकाले गए सुरंग में दबे 41 मजदूर

17 दिन बाद बाहर निकाले गए सुरंग में दबे 41 मजदूर

नई दिल्‍ली. उत्‍तरकाशी स्थित टनल में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन बाद बाहर निकाल लिया गया है. इस महत्‍वपूर्ण पलों के दौरान उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे. उन्‍होंने मजदूरों का बाहर निकलते वक्‍त स्‍वागत किया. जिंदगी की जंग जीतने के बाद मजदूरों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई. 17 दिनों के अंधकार के बाद आखिर वो सुरंग से बाहर आने में सफल रहे, जिसके कारण मजदूर खुशी से गदगद नजर आए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिन से फंसे सभी 41 श्रमिकों के सुरक्षित निकाले जाने को भावुक करने वाला क्षण बताया. उन्होंने कहा, “उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे. इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.”